India vs South Africa 1st T20I : Dhawan hits roaring 50, India sets 204 run target | वनइंडिया हिंदी

2018-02-18 17

India has put a target of 204 for South Africa to chase in the 1st T20I thanks to roaring 72 run knock by Shikhar Dhawan. South Africa T20I skipper JP Duminy won the toss and opted to bowl first against India in the first Twenty20 international. Veteran T20 specialist Suresh Raina has made a comeback to the side while Manish Pandey and Jaydev Unadkat have also made it to the Playing XI.


भारत ने शिखर धवन की 72 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका की सामने पहले T20 मैच में जीत की लिए 204 का लक्ष्य रखा है। टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जेपी ड्युमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।